Jabalpur Accident News: मंगलवार सुबह सिहोरा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। सभी श्रद्धालु ट्रैवलर गाड़ी से प्रयागराज से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के निवासी थे और कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।
जैसे ही श्रद्धालुओं से भरा यात्री वाहन सिहोरा तहसील के मोहला और बरगी गांव के बीच पहुंचा। तभी गलत ओर आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सिहोरा के मोहला पुल से गलत दिशा में आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक के कारण हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरे यात्री वाहन के अलावा एक अन्य कार भी ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में ट्रैवलर में सवार सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बचाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की।
हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा। राहत एवं बचाव कार्य में कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी शामिल थे। यह भी जानकारी सामने आई है कि दुर्घटना में घायल हुए दो से तीन लोगों को सिहोरा तहसील के सरकारी अस्पताल और जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
PM Awas Yojana को लेकर बड़ा अपडेट, इन परिवारों को नहीं मिलेगा पीएम आवास का लाभ