Agricultural Machinary Cubcidy: अब हर किसान होगा स्मार्ट ड्रोन मशीन से होगा खेतों में कीटनाशक का छिड़काव सरकार देगी बंपर छूट!

Agricultural Machinary Cubcidy: अब हर किसान होगा स्मार्ट ड्रोन मशीन से होगा खेतों में कीटनाशक का छिड़काव सरकार देगी बंपर छूट!

आजकल खेती किसानी के कामों में कृषि यंत्रों का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है आज हर किसान छोटे से छोटा खेती का काम कृषि यंत्रों की सहायता से करने लगा है कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से कम समय और श्रम में खेती का काम निपटाया जा सकता है खास बात यह है कि इन कृषि यंत्रों पर सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाता है कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

https://prathamnyaynews.com/national-headline/33407/

कृषि यंत्रों की श्रृंखला में अब ड्रोन को भी शामिल कर लिया गया है इस पर भी सरकार की ओर से अन्य यंत्रों की तरह सब्सिडी दी जाती है अभी हमारे देश के किसान खेती में ड्रोन का इस्तेमाल बहुत कम कर पा रहे हैं जबकि सरकार खेती में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दे रही है।

ड्रोन का खेती में उपयोग मुख्य रूप से फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए किया जाता है ड्रोन की सहायता से बहुत ही कम समय में पूरे खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकता है और इस पर खर्चा भी आधा आता है इस तरह किसान खेती में ड्रोन का उपयोग करके फसल लागत में कमी करके अपने मुनाफे को बढ़ा सकते हैं।

राज्य सरकार की ओर से एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत ड्रोन की सहायता से किसानों के खेतों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है इसके लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रति एकड़ 250 रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक ड्रोन से छिड़काव पर सब्सिडी का लाभ ले सकता है यानि इस योजना के तहत एक किसान को अधिकतम 2500 रुपए तक का अनुदान (subsidy) मिल सकता है।

बता दें कि राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 38,000 एकड़ रबी की फसलों में ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करने का लक्ष्य निर्धारित किया है इसके तहत पहले चरण में हर जिले में एक हजार एकड़ क्षेत्र में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा जो किसान सब्सिडी पर अपने खेत में कीटनाशक का छिड़काव करवाना चाहते हैं वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

कब से शुरू होगा ड्रोन से छिड़काव का काम 

अभी कृषि विभाग बिहार की ओर से ड्रोन से छिड़काव के लिए सब्सिडी की राशि तय की गई है जल्द ही कृषि विभाग की ओर से ड्रोन संचालन के लिए एजेंसी का चयन किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की भी जल्द घोषणा की जाएगी इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांग गए हैं ड्रोन से छिड़काव की सूचना संबंधित क्षेत्र के किसानों को 24 घंटे पहले देनी होगी।

योजना के संबंध में पंचायत सचिव, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी द़वारा किसानों को जानकारी दी जाएगी योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/33404/

किसान किन फसलों पर करवा सकते हैं कीटनाशक का छिड़काव 

इस योजना के तहत किसान मुख्य रूप से गेहूं, मक्का, तिलहन दलहन व आलू की फसल पर ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करवा सकते हैं इसके लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा रबी की फसलों के अंतर्गत गेहूं, चना, जौ, मटर, सरसों, सौंफ,

अजवायन, रायड़ा, ईशबगोल, जीरा, मसूर, राई, आलू, प्याज, लहसुन आदि फसलें आती हैं। ये फसलें सामान्य तौर पर अक्टूबर-नवंबर माह में बाई जाती हैं और मार्च-अप्रैल में काटी जाती है।

Exit mobile version