कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

स्वतंत्रता दिवस पर सांसद कार्यालय कटनी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

स्वतंत्रता दिवस पर सांसद कार्यालय कटनी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

स्वतंत्रता दिवस पर सांसद कार्यालय कटनी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ नेता श्री चमनलाल आनंद ने सांसद कार्यालय में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं आमजनता की उपस्थिति में किया ध्वजारोहण

कटनी । कटनी खजुराहों सांसद कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर परंपरा अनुसार ध्वजा रोहण हुआ । सांसद कार्यालय में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ नेता चमनलाल आनंद ने जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन एवं कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी सहित वरिष्ठ नागरिकों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं आमजनता की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा के बधाई संदेश को देते हुए श्री शर्मा की ओर से प्रदेशवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी आमजनों, पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान का गायन के पश्चात राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और मिष्ठान्न वितरण करते हुए स्वतंत्रता दिवस की एक दूसरे को बधाई दी ।स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान दीपक सोनी टंडन, चमनलाल आनंद,रामचंद्र तिवारी,पीताम्बर टोपनानी,सुरेश सोनी,रामरतन पायल,शशांक श्रीवास्तव,भंवर सिंह चौहान,चेतन हिंदुजा, सांसद प्रतिनिधि विकास द्विवेदी,मृदुल द्विवेदी, रणवीर कर्ण,रवि खरे, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती गीता गुप्ता,अम्बरीष वर्मा, यज्ञदत्त मिश्रा,सत्यव्रत त्रिपाठी,सचिन तिवारी,जोधा राम जयसिंघानी,कैलाश जैन, नंद कुमार बसरानी, सुरेश रोचलानी,अश्वनी जोधवानी,अशोक चौदहा,मंगल मामा तिवारी, शिब्बू साहू, विसन दास चेलानी, मनीष दुबे, महमूद खान,जयनारायण निषाद,शंभू बर्मन, डब्बू रजक, कंजे जैन,संजय रैकवार, अहमद बक्स,अभिनंदन सरावगी,देवीदास सोनी, इमरान फरीदी, शांतनु दत्ता, हाजी पापा,राधेश्याम शर्मा, करण रैदास, शिवा चौधरी,शिल्पी सोनी,शमीम बानो, नीलमा असोढीया आशा कोहली, मधु अग्रवाल, सुषमा नामदेव,शशि विश्वकर्मा, रेखा यादव, संगीता जायसवाल, शांति शर्मा, रचना गुप्ता, स्वप्निल पुरवार,अवध प्यासी, इंद्रा मिश्रा,शैलेश श्रीवास्तव,नवीन मोटवानी, रजत जैन, सुधांशु जैन, शोभित जैन,गुलाम जाफर,अभिषेक शर्मा,अंकुश तिवारी, सचिन बहरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button