Bollywood News: आदिपुरुष फिल्म की बात पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्यों कहा वीर बजरंगबली हमें बचाएं? जानें

Bollywood News: आदिपुरुष फिल्म की बात पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्यों कहा वीर बजरंगबली हमें बचाएं? जानें

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कथा कर रहे हैं खिलचीपुर में उनका भव्य स्वागत किया गया लाखों की संख्या में श्रद्धालु धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल

होने के लिए पहुंचे इस दौरान भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें पीले वस्त्र पहनकर हजारों लोग शामिल हुए धीरेंद्र शास्त्री ने आदिपुरुष फिल्म पर जोरदार कटाक्ष किया

आदिपुरुष फिल्म पर कटाक्ष करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘भारतीय फिल्म हमारे बच्चों के मन मस्तिष्क पर छाप छोड़ती हैं. भारत में ऐसी फिल्में बनाई जाए जिसमें संस्कार आये, नकल करना अच्छी बात है

कुछ दिनों पूर्व एक फिल्म आई उसमें हनुमान जी को ऐसा बनाया वीर बजरंगबली बचाए. हमको तो कुछ समझ पड़ती नहीं किसी ने हमें बताया हमें देखकर ऐसी हंसी आयी।

हनुमान जी कहीं पर होंगे जिसने भी हनुमान जी के बारे में लिखा है वह फंस गया तो सीताराम! हनुमान जी बोलने में कटु हैं

कथा सुनाते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान भक्ति के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित करते हुए कहा, ‘राजगढ़ के लाल तुमको भी करना है कमाल हनुमान जी की कथा सुनकर मचाना है धमाल, इसलिए तिलक लगाकर कल आना है।

लाल उन्होंने कहा, ‘स्वामी तुलसीदास जी ने इस चौपाई को इसलिए लिखा जो भगवान की कथा को सुनेगा जिस प्रकार जिस प्रकार अंजनी के लाल ने मचाया था।

धमाल उसी प्रकार भारत का लाल भी करेगा कमाल जो कथा हनुमान चालीसा सुनेगा आपका लाल भी करेगा कमाल बस उसे हनुमान जी की कथा सुनाइए उनके चरणों में पहुंचाई है।

Exit mobile version