CJI को जान से मरने की मिली धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में लिखा था कि अगर मौका मिला तो वह सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की हत्या कर देगा। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण को लेकर आए फैसले के बाद भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा- ”अगर मुझे मौका मिला तो मैं अनुसूचित जाति और जनजाति के खिलाफ फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को मार डालूंगा, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को परेशानी न हो।

बैतूल एसपी निश्चल झरिया ने बताया की सीजेआई चंद्रचूड़ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अवांछनीय टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version