CM Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मिलेंगे ₹1500 माह जानिए कैसे!

CM Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मिलेंगे ₹1500 माह जानिए कैसे!

प्रदेश में एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों को अभी तक एक हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहे थे अक्टूबर से यह राशि ढाई सौ रुपये बढ़ाकर दी जाएगी यानी एक हजार 250 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब बहनों को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह देने की तैयारी है अभी अक्टूबर से 1250 रुपये प्रतिमाह दिए जाने के आदेश हैं।

इस राशि में ढाई सौ रुपये की वृद्धि की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में कर सकते हैं महिला एवं बाल विकास ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

प्रदेश में एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों को अभी तक एक हजार रुपये प्रतिमाह मिल रहे थे अक्टूबर से यह राशि ढाई सौ रुपये बढ़ाकर दी जाएगी

यानी एक हजार 250 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे इसमें ढाई सौ रुपये की वृद्धि की घोषणा अक्टूबर के प्रथम समाप्त में की जा सकती है।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/31912/

कांग्रेस ने भी सरकार में आने पर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह देने के लिए नारी सम्मान योजना लागू करने की गारंटी दी है पार्टी योजना के 56 लाख आवेदन भी भरवा चुकी है।

उधर, मुख्यमंत्री ने धीरे-धीरे प्रतिमाह दी जाने वाली राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक ले जाने की घोषणा की है।

चार अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद कभी भी विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है इसके साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी और फिर तब कोई घोषणा नहीं हो सकती है

इसलिए संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री 1,250 रुपये लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करने के साथ ही राशि में वृद्धि की घोषणा कर सकते हैं।

Exit mobile version