CM Shivraj Singh Chauhan: सरकार की बड़ी तैयारी 1 से 8वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ जानिए कैसे!
शिवराज सरकार की बड़ी योजना इसके तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ा लाभ दिया जाएगा 65 लाख छात्र इस योजना से लाभान्वित होंगे वही योजना पर करीब 390 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है।
निशुल्क स्कूल यूनिफार्म उपलब्ध कराया जाएगा
शिवराज सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है इसके तहत एक से 8वीं तक के 65 लाख से अधिक छात्रों को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है वहीं महिला स्व सहायता समूह से गणवेश तैयार करवाए जाएंगे।
आर्डर इसी महीने दिया जाएगा
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन को आर्डर देने की तैयारी की गई है आर्डर इसी महीने दिया जाएगा स्कूली बच्चों के गणवेश तैयार करने की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी गई है। 3 साल से समूह द्वारा ही बच्चों के गणवेश तैयार किए जा रहे हैं।
कार्यशैली पर रखी जाएगी नजर
सरकारी स्कूल के 25% छात्रों को ही गणवेश उपलब्ध कराए गए थे खराब कपड़े और साइज छोटे और बड़े होने की शिकायत सामने आने के बाद स्व सहायता समूह से गणवेश सिलवाने को लेकर संशय की स्थिति बरकरार थी इस मामले में स्कूल
शिक्षा राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार का कहना है कि ड्रेस की सही और समय पर वितरण को लेकर अब कार्यशैली पर नजर रखी जाएगी इसका पूरा हिसाब किताब रख लिया जाएगा और इसकी प्रक्रिया भी निर्धारित की जाएगी।