Crime News : प्रेमिका को गोली मारकर भागे युवक ने की खुदखुशी, मामले की जांच शुरू

Crime News : उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रेमिका को गोली मारकर भागे युवक ने मुरैना शहर की एक धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की छापेमारी के डर से आरोपी युवक ने काशीबाई धर्मशाला में आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन रोड थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, आरोपी युवक अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज था। शादी से कुछ घंटे पहले लड़की तैयार होने के लिए मैरिज गार्डन के पास स्थित ब्यूटी सैलून में पहुंची। इसी दौरान सिरफिरे आशिक ने युवती को गोली मार दी थी। इसलिए वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक भाग गया।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक सुबह से ही धर्मशाला में रुका हुआ था। इसी दौरान उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक दतिया का रहने वाला है।

Exit mobile version