E-NAM योजना क्या है। किसानों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिऐ PM मोदी क्या कुछ दिए है

भारत के किसानो को अपनी फसल बेचने में हर वर्ष होने वाली परेशानी को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा E-NAM रेजिस्ट्रेशन नाम के योजना का आरम्भ किया गया, यह राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के नाम से भी जाने जाती है किसानो को हर वर्ष होने वाली समस्या जैसे फसल का उचित रेट ना मिलना दलालो द्वारा बेचने पर समय पर पैसे ना मिलना आदि शिकायते रहती बनी है। सब बातो को ध्यान में रखते हुए इस योजना को लागू किया गया   E-NAM पोर्टल किसानो को अपनी फसल ऑनलाइन बेचने की सुविधा प्रदान करती है।

राष्ट्रीय कृषि बाजार (E-NAM) एक पैन इंडिया इलेक्ट्रॉनिक व्यापार पोर्टल , जो कृषि से जुड़ी उपज के लिए एक सभी राष्ट्रीय बाजार का निर्माण करने में मौजूदा APMC मंडी का एक प्रसार  इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसल को कहीं से भी ऑनलाइन बेच सकते है, 

भारत के राष्ट्रीय कृषि व्यापार संघ और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत ही इस ई-नाम पोर्टल को लागू किया गया है  एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है इसमें कृषि उत्पादों के लिए संघटित राष्ट्रीय बाजार को तैयार कर एपीएमसी (APMC) मंडियों को ऑनलाइन नेटवर्क से जोड़ता है

पीएम मोदी ट्वीट

इस पोर्टल में भारत देश के वह किसान जो अपनी फसल को ऑनलाइन बेचना चाहते है वह घर बैठे इंटरनेट का इस्तेमाल कर ई-नाम पोर्टल पर जाकर बेच सकते है साथ ही किसान अब खुद ई-नाम पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है

ई – नाम पोर्टल का उद्देश्य
इस योजना में मुख्य रूप से किसानो को अपनी फसल बेचने में होने वाली समस्याओं के निपटारे के लिए रहेगी वह किसान जो फसल का उत्पादन तो कर लेते है किन्तु उसे कहा बेचे यह उनके लिए एक समस्या होती है अभी तक किसान अपनी फसल को अगुआइयो द्वारा खरीदते बेचते थे किसानो की इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम पोर्टल) का आरम्भ किया गया

Exit mobile version