MP News : सागर जिले के बहेरिया थाना अंतर्गत सेमराबाग रोड पर एक निजी कॉलेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 18 छात्रों में से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। केवल एक छात्र को घायल अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया। वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम एक निजी कॉलेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के वक्त बस में करीब 18 छात्र सवार थे, जिनमें से एक छात्र के घायल होने की खबर है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गया और बस चालक मौके से भाग निकला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी। उन्होंने यह भी संदेह जताया कि बस चालक नशे में था। जिसकी सूचना मिलने पर बहेरिया पुलिस के साथ मकरोनिया सीएसपी मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।