Indian Cricket team के इन खिलाड़ियों को पहचानो तो जाने। आपके जैसे होली के रंग में रगी टीम इंडिया

होली के रंग में पूरा देश रंग चुका है देश के साथ-साथ विदेशों से भी कई तस्वीरें होली की सामने आई जहां लोग होली को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं
आपके साथ-साथ टीम इंडिया बॉलीवुड भी होली के रंग में रंग गया है। देश में होली शांतिप्रिय तरीके से मनाई जा रही है।
वही इसी दिशा में टीम इंडिया ने भी होली का त्यौहार बड़े ही जश्न से मनाया है हर एक खिलाड़ियों के चेहरे पर रंग ही रंग है आप इन्हें देखकर पहचान भी नहीं पाएंगे।

पहली तस्वीर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित कई बड़े सितारे खिलाड़ी मौजूद हैं वहीं एक और विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी होली को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं
इसी दिशा में बॉलीवुड के भी कई सितारे होली के रंग में रंग चुके हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी होली का रंग चढ़ गया है।
होली एक ऐसा त्यौहार है जो सभी को जोड़ कर रखता है रंगों का यह संगम बड़ा ही खुशनुमा होता है और इस होली का एक ही डायलॉग है ‘ बुरा मत मानो होली है’ आज आप किसी को भी रंग लगाओगे तो बुरा नही मानेगा पर सीमित तक। टीम इंडिया हर एक त्यौहार को बड़े ही जश्न से मानती है होली भी उन्हें त्योहारों में से एक है