Ladali Bahna Yojana: लाडली बहना योजना के तहत इन महिलाओं के खाते में आएंगे ₹1250 पढ़िए पूरी खबर!
सीएम लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश की करोड़ों महिलाओं को दिया जा रहा है मध्यप्रदेश सरकार की ओर से पहले से ही घोषणा की जा चुकी है कि समय-समय पर लाडली बहना योजना किश्त में बढ़ोतरी की जाएगी और इस तरह महिलाओं को ज्यादा पैसा मिलेगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की 1.25 करोड़ से ज्यादा पात्र लाभुक महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है और किश्त की राशि को 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
इस योजना के तहत पहले महिलाओं को 1000 रुपए की मासिक किश्त सरकार देती थी, लेकिन अब महिलाओं को 1000 की जगह 1250 रुपए की मासिक किश्त दी जाएगी किश्त की राशि में समय-समय पर बढ़ोतरी का सरकार ने जो वादा किया था।
उसका लाभ अब महिलाओं को मिलने वाला है। अब यह लाभ यानी बढ़ी हुई किश्तें महिलाओं को कब से मिलनी शुरू होगी इसके बारे में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जानकारी दे दी गई है।
सीएम लाडली बहना योजना में महिलाओं को पहले हर महीने 1000 रूपए का भुगतान किया जाता था यह भुगतान महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कर दिया जाता था।
ताकि विवाहित महिलाएं इन पैसों का खुद के लिए और अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए उपयोग में ले सकें गौरतलब है कि देश में शादी के बाद महिलाएं कई बार काम नहीं कर पाती और आर्थिक रूप से वंचित रह जाती हैं।
सरकार, इस सहायता राशि की मदद से इन महिलाओं के जीवन को बेहतर करने का प्रयास कर रही है। इससे महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक स्वाबलंबन को बल मिलेगा।
सीएम लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को अब 25% राशि बढ़ाकर दी जाएगी यानी जो महिलाएं पहले 1000 रुपए मासिक
लाभ ले रही थी अब हर महीने की 10 तारीख को 1250 रुपए मासिक किश्त सरकार की ओर से दिए जाएंगे यह किश्त अब अक्टूबर महीने से मिलने शुरू होंगे।
मध्यप्रदेश सरकार कृषि विभाग ने यह जानकारी ट्वीट करते हुए दी है कि अब महिलाओं को अक्टूबर महीने के 10 तारीख से 1250 रुपए की किश्त आर्थिक सहायता मिलेगी 25% राशि का अच्छा खासा इजाफा लाभुक महिलाओं के लिए काफी मददगार हो सकता है।