मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के हितग्राहियों की संख्या घटकर चार लाख रह गई है। प्रदेश सरकार ने पिछले माह जिले में 4 लाख 7 हजार लाभार्थियों को 1250 रुपए देकर लाभान्वित किया था।, लेकिन जनवरी में अब तक सिर्फ चार लाख महिलाएं ही इस योजना का लाभ ले रही है इस महीने 7000 महिलाएं हितग्राही योजना से वंचित रह गई है। पहले की अपेक्षा इस माह जिले में योजना का लाभ हितग्राहियों को मिल रही है
महिला बाल विकास विभाग के द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई की दिसंबर माह में 5,660 महिलाओं की उम्र 60 वर्ष होने के कारण उनको योजना का लाभ नहीं दिया गया। वहीं इस योजना में 369 महिलाओं में लाभ छोड़ने वाले विकल्प को चुना है। इसी वजह से इन महिलाओं को हितग्राही मूलक योजनाओ की सूची से हटा दिया गया एवं डीबीटी संबंधी गड़बड़ी के वजह से लगभग 1000 हितग्राहियों को योजना से वंचित किया गया
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/37338/
एक से अधिक योजनाओं का लाभ ले रही महिलाओं के कटे नाम
ऐसी हितग्राही महिलाएं जो एक या एक से अधिक योजनाओं का लाभ ले रही है। उन्हें अब इस योजना से बाहर किया जाएगा इसके बाद भी जिन महिलाओं ने इन योजना में आवेदन किया है उनके खाते में राशि नहीं पहुंची है। दरअसल, बैंक में एक ऑप्शन इनेबल करना होता है। डायरेक्ट आधार से पेमेंट होती है जिसके कारण आधार लिंक करना होता है कई योजनाओं का लाभ लेने वाली महिलाएं अपने खाते को बदलकर डीबीटी बदल देती हैं इसलिए उनके खाते में पैसे नहीं आता
https://prathamnyaynews.com/business/37335/
60 वर्ष की महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए अधिकतम उम्र 60 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए जो महिलाएं इस योजना में सम्मिलित है तथा 60 साल की उम्र पार कर गई हैं ऐसी 5660 महिलाएं इस योजना से वंचित कर दी गई है।, दरअसल यह योजना स्वयं की या सचिव कि लॉगिन है। जैसे ही गूगल में इस योजना को लॉगिन करते हैं। उसमें एक लाभ परित्याग का ऑप्शन आता है जैसे ही आप उसे पर क्लिक करते हैं तो आपको एक ओटीपी आता है इस ओटीपी से लॉगिन किया तो आप सीधे इस योजना से बाहर हो जाते हैं यह गलती स्वयं या सचिव से हुई होगी इसमें 369 हितग्राहियों को योजना से बाहर किया गया