Ladli behna योजना का कल से आवेदन होगा जमा,लगेंगे शिविर, क्या क्या लगेगा डॉक्यूमेंट,जाने सबकुछ

मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी योजना लाडली बहना योजना महज अब से कुछ घंटों के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने जन्मदिन के खास मौके पर सभी बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की। 30 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा लाभ

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,लाडली बहना योजना का कल से भरा जाएगा फार्म देखे क्या होगी पूरी प्रक्रिया!

इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हजार रुपए महीने तथा 1 वर्ष में ₹12000 दिए जाएंगे। सुनिश्चित जरूर कर लें कि आपके कागजों की E -KyC जरूर हुई हो ताकि आवेदन करते समय कोई समस्या सामने ना आए वही इस योजना के आवेदन तिथि 30 अप्रैल तक रहेगी 

इस योजना का लाभ  आप सब बहनों को मिले इसके लिए सरकार ने कई तरह की सुविधाएं बहनों को दी है जैसे हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे, जब यह फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो इसके बाद सभी आवेदनों की जांच मई तक में पूरी कर ली जाएगी, वही जून से सभी बहनों के खातों में इस योजना की पहली किस्त जमा कर दी जाएगी तथा फिर हर माह पैसे आते रहेंगे,

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,Gold Silver Price Today आज फिर महंगा हुआ सोना चांदी में भी उछाल देखें ताजा कीमत!

क्या-क्या लगेगा आवेदन में – जैसा की आप सबको पता ही है कि मुख्यमंत्री के द्वारा बहनों को जागरूक किया गया था इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बहुत कुछ नहीं देना पड़ेगा बस साधारण सी जानकारियां जैसे महिला का नाम, पति का नाम ,मोबाइल नंबर, यह साधारण जानकारियां देनी पड़ेगी इसके बाद समग्र आईडी, आधार नंबर और बैंक खाता। ध्यान रहे कि यह सब जानकारियां पूर्ण सत्य होनी चाहिए और आपकी ईकेवाईसी की जाएगी वही बैंक खातों में समग्र से आधार लिंक किया जाएगा

Exit mobile version