न्यूजमध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News: GWALIOR कलेक्टर ने 19 लापरवाह अधिकारियों को जारी किया नोटिस जानिए वजह देखें लिस्ट! 

Madhya Pradesh News: GWALIOR कलेक्टर ने 19 लापरवाह अधिकारियों को जारी किया नोटिस जानिए वजह देखें लिस्ट!

मध्य प्रदेश के ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने उन लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है जो जनता की समस्या के समाधान में तत्परता नहीं दिखाई कलेक्टर निकल 19 अधिकारियों की लिस्ट जारी करते हुए उनको कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: BUSINESS NEWS: अब नौकरी की झंझट खत्म अपनाएं यह बिज़नेस साल भर में बन जायेंगे मालामाल!

जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं

संपदा अधिकारी साडा श्री नवल सिंह राजपूत

सीडीपीओ डबरा श्रीमती बबीता धाकड़ 

प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री शशि विकसित, 

APTO राजस्व नगर निगम श्री शैलेन्द्र चौहान

सहायक प्रबंधक विद्युत डबरा श्री एस के शुक्ला

सहायक पंजीयक उद्योग नीति व निवेश प्रोत्साहन श्री एच जे कुर्रेशी, 

उप प्रबंधक विद्युत श्री एम सी गुप्ता

नायब तहसीलदार मोहना श्री रामप्रसाद बरेलिया

जोनल ऑफीसर नगर निगम श्री रवि गोड़िया

संपदा अधिकारी गृह निर्माण मण्डल श्री कौशलेन्द्र चतुर्वेदी

कार्यपालन यंत्री प्रदूषण नियंत्रण मण्डल श्री आर के रोहितास

सहायक स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम श्री अशोक खरे, 

भवन अधिकारी नगर निगम श्री वीरेन्द्र शाक्य, 

जोनल ऑफीसर सिविल नगर निगम श्री अनिल श्रीवास्तव, 

संपदा अधिकारी विकास प्राधिकरण श्री उमेशचंद कौरव, 

तहसीलदार घाटीगाँव श्री सुरेश यादव, 

सहायक यंत्री सीवेज नगर निगम श्री हेमंत शर्मा, 

प्रभारी सहायक यंत्री पेयजल नगर निगम श्री संदीप श्रीवास्तव 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रदीप सिंह भदौरिया 

इसे भी पढ़ें Click Hear: Business News: 14 जून को भारत में भूचाल मचाने आ रहा 108MP कैमरा वाला धाकड़ फोन जानिए कीमत और फीचर्स!

इस गलती के कारण कलेक्टर ने जारी किया नोटिस 

वन लेवल के इन अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की जांच तत्परता से निराकरण नहीं किया जिसमें शिकायतें अगले स्तर पर अंतरित हुई है जाहिर है इन अधिकारियों की उदासीनता को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने इनपुट कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button