Mauganj news: कलेक्टर के प्रतिवेदन पर क्षेत्र संयोजक एवं प्रभारी जिला संयोजक देवेंद्र सिंह परिहार हुए निलंबित, आर.के. सिन्हा को मिली जिम्मेदारी

Mauganj news: कलेक्टर के प्रतिवेदन पर क्षेत्र संयोजक एवं प्रभारी जिला संयोजक देवेंद्र सिंह परिहार हुए निलंबित, आर.के. सिन्हा को मिली जिम्मेदारी।
प्रथम न्याय न्यूज़ मऊगंज। कलेक्टर जिला मऊगंज अजय श्रीवास्तव के द्वारा रीवा कमिश्नर को पत्र क्रमांक 421 स्टेनो 2024 मऊगंज दिनांक 12.02.2024 देवेन्द्र सिंह परिहार, क्षेत्र संयोजक एवं प्रभारी जिला संयोजक रीवा/मऊगंज के विरूद्ध निलंबन प्रस्ताव प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है कि श्री परिहार अनु. जाति/जनजाति कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक एवं प्रति बुधवार को आयोजित टी.एल. बैठकों में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहते हैं, उनके द्वारा विभागीय जानकारियां प्रस्तुत नही की जाती हैं।
यह भी पढ़ें: शादी समारोह में परिवार जनों को जाना पड़ा भारी घर में हुई बड़ी वारदात एक व्यक्ति पकड़ाया
तत्संबंध में कलेक्टर जिला-मऊगंज द्वारा श्री परिहार को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु पत्र क्रमांक 378/स्टेनो/2024 दिनांक 23.01.2024 एवं पत्र क्रमांक 401/स्टेनो/2024 दिनांक 05.02.2024 से निर्देशित किया गया किन्तु श्री परिहार द्वारा जवाब प्रस्तुत नही किया गया । अनु. जाति/जनजाति विकास विभाग की समीक्षा बैठक में पाया गया कि हॉस्टलों में बड़ी संख्या में सीटें रिक्त पड़ी हैं किन्तु सीटों को भरने की कोई कार्ययोजना तैयार नही की गई है, इसी प्रकार ट्राइबल छात्रावासों में विभिन्न सामग्रियों के अभाव की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर मऊगंज द्वारा पत्र क्रमांक 382/स्टेनो/2024 दिनांक 29.01.2024 से जिला स्तर पर हुई खरीदी प्रक्रिया की मूल नस्ती सहित उपस्थित होने हेतु श्री परिहार को निर्देशित किया गया, किन्तु उनके द्वारा न तो कोई जानकारी प्रस्तुत की गई और न ही वे समक्ष में उपस्थित हुए।
उपरोक्तानुसार देवेन्द्र सिंह परिहार द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों की लगातार अवहेलना की गई है। श्री परिहार का उपर्युक्त कृत्य, सौंपे गये पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में बरती गई स्वेच्छाचारिता, घोर अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है, जो गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः कलेक्टर मऊगंज के प्रस्ताव के अनुक्रम में देवेन्द्र सिंह परिहार, क्षेत्र संयोजक एवं प्रभारी जिला संयोजक रीवा/मऊगंज को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला-रीवा निर्धारित किया जाता है, श्री परिहार को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
वही रीवा कमिश्नर गोपाल चन्द्र डाड के द्वारा तत्कालीन एसडीएम सिहावल जिला सीधी आर. के. सिन्हा, वर्तमान डिप्टी कलेक्टर, जिला-रीवा को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से क्षेत्र संयोजक एवं प्रभारी जिला संयोजक रीवा मऊगंज का प्रभार सौंपा दिया गया है।