Mauganj News: मऊगंज जिले में स्थित एक बॉयज हॉस्टल में भीषण हादसा हुआ था। नगरी थाना क्षेत्र स्थित शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में शनिवार रात 11 बजे सिलेंडर फटने से आठ छात्र और एक रसोइया घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका एक पैर कट गया। हादसे के बाद हॉस्टल में हंगामा और भगदड़ मच गई।
हादसे के बाद सभी घायलों को नईगढ़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज, रेवड़ रेफर कर दिया।
हादसे के वक्त सभी छात्र सो रहे थे
बताया जा रहा है कि हादसा रात के वक्त हुआ जब हॉस्टल में रहने वाले छात्र सो रहे थे। अचानक रसोइया राम हरीश कोल दौड़कर आया और जोर-जोर से सभी छात्रों को जगाया और आग लगने की सूचना दी। लेकिन तब तक किसी को समझ नहीं आया कि धुआं कहां से आ रहा था। छात्रों के साथ रसोइया छात्रावास के कमरे के पीछे स्थित रसोईघर की ओर दौड़ पड़े। किचन में पहुंचते ही अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें रसोइया समेत 8 छात्र घायल हो गए।
कलेक्टर एसपी छात्रावास पहुंचे
घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक अमले में सनसनी फैल गई। देर रात मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर, तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज बागरी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी छात्रावास पहुंचे और घायलों का इलाज किया। घटनास्थल का भी दौरा किया।
आग का कारण जांच के अधीन है
इधर नायगाड़ी पुलिस ने घायल छात्रों के परिजनों को सूचना दी। तमाम परिवार अपने बच्चों से मिलने रीवा पहुंचे। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है। घायलों का इलाज संजय गांधी रीवा में चल रहा है।