मोहन सरकार 169 गांवों को देगी 1700 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, जानिए अपडेट!

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव 12 दिसंबर 2024 को अलीराजपुर का पहला दौरा करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव छकतला में सोंडवा उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास कर जिले को सौगात देंगे। 1700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली इस परियोजना से जिले के 169 गांवों की 55 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी और पेयजल की उपलब्धता बढ़ेगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव जल संसाधन विभाग, लोक सेवा अभियंत्रण विभाग सहित कई अन्य विभागों की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिले में मोटे अनाज (श्रीअन्ना) के प्रोत्साहन एवं उत्पादन तथा उद्योग विभाग के डायमंड पुलिसिंग कार्य के लिए छकतला स्थित कृषि विकास केन्द्र के प्रयासों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अलीराजपुर प्रवास के दौरान कृष्ण प्रणामी समाज के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

Exit mobile version