मानसून के दस्तक देते ही मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को राजधानी भोपाल समेत 20 से अधिक जिलों में जमकर बारिश हुई, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए। सतना जिले के चित्रकूट में बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए, वहीं गुना में नदी पार करते वक्त ट्रैक्टर और बाइक पानी में बह गए।
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीधी में 48 मिमी, रतलाम में 33 मिमी, सतना में 23 मिमी और रीवा में 16 मिमी वर्षा हुई। खजुराहो, मंडला, दमोह, उज्जैन और नौगांव जैसे शहरों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
पिछले 24 घंटों में गुना में सबसे अधिक 66.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा शिवपुरी में 45 मिमी, टीकमगढ़ में 42 मिमी, उमरिया में 26.7 मिमी, धार और सिवनी में क्रमशः 26 और 21.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य जिलों में भी बारिश की रफ्तार जारी रही।
बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई है। पचमढ़ी में दिन का तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सबसे ठंडा रहा, जबकि बड़वानी में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रमुख शहरों में तापमान (शनिवार)
भोपाल: 31.7°C
इंदौर: 30.6°C
ग्वालियर: 30.4°C
उज्जैन: 31.5°C
जबलपुर: 31.8°C
हवा की गुणवत्ता में बदलाव
जहां एक ओर बारिश ने गर्मी से राहत दी है, वहीं वायुमंडलीय गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। सागर प्रदेश के सबसे स्वच्छ हवा वाले शहरों में शामिल हो गया है जहां AQI 54 दर्ज हुआ। ग्वालियर में हवा की गुणवत्ता गिरकर AQI 99 पहुंच गई। भोपाल में 63, जबलपुर में 71 और इंदौर में 75 AQI रिकॉर्ड किया गया।
भविष्यवाणी और अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में इस समय एक सक्रिय लो प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन मौजूद है, जिसकी वजह से उत्तर और पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने 21 से 26 जून तक कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागरिकों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।