MP: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव समेत 3 निलंबित, 2 बर्खास्त, 7 को नोटिस, अन्य पर भी गिरी गाज
मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यों और योजनाओं में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों-कर्मचारियों पर एक्शन का दौर जारी है। आए दिन कर्मचारियों पर निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है, वही नोटिस भी थमाए जा रहे है। इसी कड़ी में रायसेन में 3 कर्मचारियों को निलंबित और भोपाल में 2 आरक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। वही अलग अलग जिलों में 7 को नोटिस थमाए गए है।
3 निलंबित, 4 को नोटिस
रायसेन के सिलवानी तहसील की ग्राम पंचायत चिचोली में खेत तालाब बनाए बिना ही 25 लाख 47 हजार 446 रुपए की राशि निकालने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। लापरवाही पर 2 पंचायत सचिवों राजकुमार गौर और दिनेश राय को निलंबित कर दिया गया है।
रोजगार सहायक कमलेंद्र धाकड़, मनरेगा के उपयंत्री सुशील गोयल और एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनका जवाब आने के बाद उन पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
रायसेन के शासकीय कार्यों व महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया ने सांची जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बनगवां के प्रभारी पंचायत सचिव पुनीत दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत बनगवां के संविदा ग्राम रोजगार सहायक राजेश सिंह कुमरे को कारण बताओ नाेटिस जारी किया गया है।