MP Election 2023: आज जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली सूची मऊगंज से इनका टिकट तय देखे पूरी अपडेट!
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है इस बात की जानकारी पार्टी के सीनियर नेता पवन खेड़ा ने दी है दिल्ली में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है इस बैठक के बाद लिस्ट जारी हो सकती है।
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- अभी बैठक चल रही है उम्मीद है कि शाम तक सूची आ जाएगी।
पहली लिस्ट में 100 से ज्यादा नाम हो सकते हैं बीजेपी ने अभी तक 79 उम्मीदवारों की घोषणा की है वहीं कांग्रेस में लंबे समय से मंथन चल रहा है पार्टी ने हर विधानसभा सीट पर कई स्तर पर सर्वे कराया है
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी साफ कर चुके हैं कि इस बार किसी की सिफारिश पर टिकट नहीं मिलेगा टिकट केवल जीतने वाले उम्मीदवार को ही दिया जाएगा लेकिन रीवा संभाग के मऊगंज से पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को टिकट मिल सकता वावजूद इसके की वो 2018 में चुनाव हार चुके हैं।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/32257/
दिग्गजों को मिल सकता है टिकट
माना जा रहा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अपने दिग्गजों को मैदान में उतार सकती है वहीं कमलनाथ के भी विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं 2018 में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद चुनाव लड़ा था उनके लिए कांग्रेस उम्मीदवार दीपक सक्सेना ने विधायकी से इस्तीफा दिया था।
मध्यप्रदेश में इसी महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं माना जा रहा है कि राज्य में एक से दो दिनों में आचार संहिता लग सकती है चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।