MP Election 2023: चुनाव से पहले BJP ने उमा भारती को किया नजरअंदाज अब पार्टी के खिलाफ उठाएंगी यह कदम!

MP Election 2023: चुनाव से पहले BJP ने उमा भारती को किया नजरअंदाज अब पार्टी के खिलाफ उठाएंगी यह कदम!

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है पार्टी नेता जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता के बीच पैठ बनाने में जुट गए हैं लेकिन इस बीच बीजेपी पर प्रदेश की वरिष्ठ नेता उमा भारती को नजरअंदाज करने के आरोप लग रहे हैं।

उपयोग करो और फेंको हुई बीजेपी

उमा भारती ने कहा, “हमारी पार्टी में उपभोक्तावाद आ गया है उपयोग करो और फेंको ये सहन नहीं किया जाएगा, पार्टी मेरी सब कुछ है पार्टी की बुराइयां दूर करूंगी जन आशीर्वाद यात्रा में बुलाया जाना चाहिए था।

क्यों नहीं बुलाया गया ये तो पूछूंगी बीजेपी ने मुझसे राजनीतिक संबंध तोड़ दिए है पोस्टर बैनर में नाम फोटो नहीं दिए ये अच्छा बात नहीं है उमा भारती ने ये भी कहा कि अगर अब उन्हें निमंत्रण भी मिलता है तो वे नहीं जाएंगी।

निमंत्रण देने की औपचारिकचता तो पूरी करते

उमा भारती ने आगे कहा, ”मुझे इन यात्राओं में नहीं जाना था, BJP के लोगों को यह डर लगता है कि अगर मैं वहां पहुंच जाऊंगी तो लोगों का सारा ध्यान मेरी तरफ होगा मुझे नहीं जाना था, मगर उन्‍हें निमंत्रण देने की औपचारिकता तो पूरी करना चाहिए थी।

Exit mobile version