मध्यप्रदेश

MP Sambal Yojana: इन श्रमिक परिवारों के खातों में 583.36 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे सीएम शिवराज!

MP Sambal Yojana: इन श्रमिक परिवारों के खातों में 583.36 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे सीएम शिवराज!

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कल्याण से जुडी योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में लगातार राशि ट्रांसफर कर रहे हैं इसी क्रम में सीएम शिवराज कल मंगलवार 11 जुलाई को संबल योजना के तहत 26,150 श्रमिक परिवारों के खातों में 583.36 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे।

जानकारी के मुतबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को विधानसभा भवन स्थित कैबिनेट कक्ष में दोपहर 3 बजे संबल योजना के अनुग्रह सहायता घटक में 26 हजार 150 श्रमिक परिवारों को 583 करोड़ 36 लाख रूपये का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे।

संबल योजना में 24 हजार 36 प्रकरणों में राशि 538 करोड़ रुपये और निर्माण श्रमिकों के 2 हजार 114 प्रकरणों में राशि 45 करोड़ 36 लाख रुपये का वितरण किया जायेगा। वितरित की जाने वाली

राशि में जन सेवा अभियान के दौरान प्राप्त संबल योजना में 11 हजार 606 प्रकरणों में 258 करोड़ से अधिक तथा भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के अतंर्गत प्राप्त 1,516 प्रकरणों में 32 करोड़ से अधिक की राशि भी शामिल है।

आपको बता दें कि संबल योजना में अनुग्रह सहायता के रूप में दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और

अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपये की राशि दी जाती है योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रुपये दिये जाते हैं और श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button