रेलवे ने विन्ध्य को दी बड़ी सौगात, सीएम ने भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Bhopal-Rewa Express Train : विंध्यवासियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात। शुक्रवार को भोपाल से रीवा के लिए नई ट्रेन शुरू की गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नई ट्रेन चलने से रीवा से भोपाल जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

सीएम ने लिखा “आज भोपाल रेलवे स्टेशन पर भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। रीवा और भोपाल के आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।” ट्रेन क्रमांक 22145 और 22146 रीवा से भोपाल के बीच शुरू हुई। यह सुपरफास्ट ट्रेन हर शुक्रवार और रविवार को भोपाल स्टेशन से चलेगी।

यह भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल से रात 10.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी। यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार को चलेगी। यह रात 11 बजे भोपाल से रवाना होगी और 11.13 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, दोपहर 12.13 बजे नर्मदापुरम, दोपहर 2.02 बजे इटारसी, शाम 4.45 बजे जबलपुर, शाम 6.05 बजे कटनी, शाम 7.40 बजे सतना और रात 9.15 बजे रीवा पहुंचेगी।

Exit mobile version