‘Stree 3’ Released Date Revealed: साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही ‘Stree 2’ का क्रेज अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि फैंस को खुशखबरी मिल गई। स्त्री 2 के बाद से फैंस ‘Stree 3’ का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। ‘Stree 3’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। ‘Stree 3’ के साथ ही वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 2 भी कब और किस दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी इसका खुलासा हो गया है। इसके साथ ही यह भी पता चल गया है कि मुंज्या का दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर कब दस्तक देगा। अब ये खबर आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। फैंस यह जानने के लिए बेचैन थे कि स्त्री 3 में कौन सितारे होंगे और भेड़िया और मुंज्या कब आएंगे। आइए जानते हैं फिल्म ‘Stree 3’ की रिलीज भेड़िया और मुज्या के बारे में…
Read Also: MP News: लिव-इन रिलेशनशिप के पक्ष में फैसला, हाईकोर्ट ने बिना शादी किए एक साथ रहने की दी अनुमति, जानें पूरा मामला
‘Stree 3’ की रिलीज डेट सामने आई
‘Stree 2’ की बंपर कमाई के बाद से ही फिल्म को लेकर अफवाहें चल रही थीं, लेकिन अब मेकर्स ने हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘Stree 3’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसका निर्देशन अमर कौशिक करेंगे। जानकारी देते हुए यह बात सामने आई है कि ‘Stree 3’ साल 2027 में रिलीज होगी।
मैडॉक फिल्म्स द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, ‘Stree 3’ साल 2027 में 13 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। टीम कुछ नई जगहों पर भी शूटिंग करेगी, जो फिल्म को एक नया लुक देगी। इस बार फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट पर खास ध्यान दिया गया है ताकि ये दर्शकों पर गहरा असर छोड़ सके।
Munjya का दूसरा पार्ट भी कब आएगा (महा मुंज्या रिलीज डेट)?
इसके अतिरिक्त, आधिकारिक मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स (एमएसयू) प्रोडक्शन स्टूडियो ने कई और बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज की तारीखों की भी घोषणा की है। जिसमें ‘शक्ति शालिनी’, ‘भेड़िया 2’ और ‘चामुंडा’ शामिल हैं। ‘भेड़िया 2’ 14 अगस्त 2026 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। वहीं, मुंज्या का दूसरा पार्ट यानी महा मुंज्या भी साल 2027 में 24 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगा।