रीवासीधी

REWA SIDHI NEWS: चुनावी तैयारी को लेकर कमिश्नर ने सीधी में ली राजनीतिक दलों के साथ बैठक कही यह बात!

REWA SIDHI NEWS: चुनावी तैयारी को लेकर कमिश्नर ने सीधी में ली राजनीतिक दलों के साथ बैठक कही यह बात!

चुनावी तैयारी को लेकर कमिश्नर ने सीधी में ली राजनीतिक दलों के साथ बैठक कही यह बात कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण आवश्यक है तथा इसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 अगसत से 31 अगस्त तक मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य प्रगतिरत है।

इस अवधि में BLO मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने मृत व्यक्तियों के नाम विलोपित करना तथा संशोधन की कार्यवाही की जाएगी कमिश्नर ने उक्त बांतें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कही।

कमिश्नर ने कहा कि मतदाता सूची शुद्धिकरण में राजनैतिक दल भी सक्रिय सहभागिता निभाएं। राजनैतिक दलों के बीएलए बीएलओ के सतत संपर्क में रहें तथा मतदाता सूची गतिविधियों के शुद्धिकरण की गतिविधियों में भाग लें।

कमिश्नर ने कहा कि जिले का ईपी रेशियो तथा जेंडर रेशियो प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में कम है इसलिए नवीन मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के प्रयास किए जाएं।

एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं उन्होने कहा कि अपने पार्टी से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में अवश्य देख लें यदि किसी कारण से किसी का नाम विलोपित हो गया है तो उसे अनिवार्य रूप से जुड़वा लें इसके साथ ही उन्होने मतदान

केन्द्रों के परिवर्तन के संबंध में भी अपनी राय देने के लिए कहा है बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

यह रहे उपस्थित 

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे अपर कलेक्टर राजेश शाही कांग्रेस से अखण्ड प्रताप सिंह बीजेपी से अमित प्रधान बसपा से रामखेलावन रजक तथा आप से आनन्द मंगल सिंह एवं रामचरण सोनी उपस्थित रहें।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button