Satna News: सोशल मीडिया पर रील का दौर जारी है। युवा लोगों के बीच सोशल मीडिया का खुमार अपने चरम पर है। आजकल युवा लाइक और व्यूज पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। मध्य प्रदेश के सतना से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल के बाहर खड़े एक युवक ने कुछ ऐसा किया कि उसे देखकर छात्राएं आंखें नीचे करने लगीं।
यह वीडियो सतना जिले के एक पब्लिक स्कूल के बाहर का है। जहां एक युवक हाथ में तख्ती लेकर स्कूल के बाहर खड़ा है। जिसमें युवक ने कुछ ऐसा लिखा था कि, चाहे वे छात्र हों या कोई और, हर कोई उसे देखकर अपनी नजरें नीची करके चला जाता है। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी भी देखा जा सकता है। लेकिन डर की जगह युवक के चेहरे पर मुस्कान है।
दरअसल, पोस्टर पर युवक ने लिखा था: गर्लफ्रेंड ढूंढन जो मैं चला…गर्लफ्रेंड मिली ना कोय.. भैया-भैया सब चिल्लाए सइयां कहे न कोय। स्कूल की छुट्टी होते ही जाने वाले छात्र इसे पढ़कर अपनी आंखें छिपा लेते हैं। तो कुछ हंसते हुए चले जाते हैं। इससे पहले भी युवक ने ऐसी ही रील बनाई थी। लेकिन किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई।