Shah Rukh Khan Accident: शाहरुख खान हुए जख्मी US में शूट के दौरान नाक पर लगी चोट
दिल की जान और बॉलीवुड के किंग खान से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आई है जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान का यूएस के लॉस एंजिलिस में एक्सीडेंट हो
गया है जिसके बाद एक्टर की तुरंत अस्पताल ले जाया गया शाहरुख का एक्सीडेंट कब और कैसे हुआ आइए जानते हैं।
कैसे हुआ शाहरुख का एक्सीडेंट?
शाहरुख खान यूएस के लॉस एंजिलिस अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी सेट पर उनका एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया और एक्टर की नाक पर चोट लग गई हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है एक्टर अब रिकवर कर रहे हैं।
मन्नत लौटे शाहरुख
रिपोर्ट के मुताबिक चोट लगने की वजह से शाहरुख की नाक से खून बहने लगा था लेकिन अच्छी बात ये है कि चोट ज्यादा गहरी नहीं थी एक्टर अब अपने घर मन्नत लौट आए हैं और रिवकर कर रहे हैं
ये भी बताया जा रहा है कि शाहरुख को चेक करने के बाद डॉक्टर्स ने उनकी टीम को बता दिया था कि घबराने की कोई बात नहीं है. शाहरुख खान को उनकी नाक बैंडेज के साथ स्पॉट किया गया है।