मध्यप्रदेश

Shivraj Cabinet Meeting: सीएम शिवराज कैबिनेट की टिफिन बैठक अनुपूरक बजट के लिए ये बड़े फैसले!

Shivraj Cabinet Meeting: सीएम शिवराज कैबिनेट की टिफिन बैठक अनुपूरक बजट के लिए ये बड़े फैसले!

शनिवार 8 जुलाई की रात राजधानी भोपाल स्थित सीएम आवास पर शिवराज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया बैठक के बाद सीएम शिवराज सहित सभी मंत्रियों ने एक साथ भोजन किया सभी मंत्री अपने-अपने घर से भोजन लेकर आए थे।

खाने के बाद सीएम शिवराज ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘मजा आ गया बुंदेलखंड निमाड़, मालवा, भोपाल सहित अन्य जगह के अलग-अलग व्यजनों का स्वाद चखने को मिला मजा आ गया इतना खाया कि अब उठाने के लिए आदमियों की जरूरत है

बता दें 11 जुलाई को मध्य प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है मॉनसून सत्र की रणनीति को लेकर 8 जुलाई को सीएम हाऊस में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक का आयोजन किया गया

बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने मंजूरी दी मॉनसून सत्र को लेकर रणनीति बनी कि मंत्री विपक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब देंगे मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि चार प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में थे।

बैठक के बाद एक साथ किया भोजन

कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रियों ने सीएम शिवराज के साथ एक साथ भोजन किया भोजन परोसने की जिम्मेदारी स्वयं साधना सिंह चौहान संभाल रही थीं

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आनंद के वातावरण में पहले कैबिनेट की बैठक हुई इसके बाद सभी ने साथ बैठकर भोजन किया सभी अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए थे

यहां एक दूसरे को भोजन परोसा मालावा, विंध्य, बुंदेलखंड, निमाड़, महाकौशल, चंबल, ग्वालियर, भोपाल, नर्मदापुरम, शहडोल सभी संभागों के व्यंजनों का स्वाद लिया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मजा आ गया खास बात यह रही कि आयोजित टिफिन पार्टी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button