शिवराज के परिवार पर छा गया दुख का साया, सीएम के पिता की अंतिम यात्रा में थे शामिल

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा का निधन हो गया है। इससे शिवराज के परिवार पर दुख का साया छा गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए उज्जैन आए थे, तभी उन्हें यह खबर मिली, जिसके बाद शिवराज ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और घर के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने एक्स पर लिखा की “मेरे प्रिय चाचाजी श्री चैन सिंह चौहान जी, जिनके पास भोपाल में रहकर चौथी से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक पढ़ा, जिनका आशीर्वाद सार्वजनिक जीवन में मेरी प्रेरणा रहा, जो सदैव मेरे ऊपर प्रेम की वर्षा करते रहे, वह आज हमें छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गए। वो मेरी शक्ति थे, भावनात्मक सहारा थे, प्रेरणा थे। आज वो साथ छूट गया, सहारा टूट गया, हृदय-घट सूना हो गया। पूज्य चाचाजी के चरणों में प्रणाम”

Exit mobile version