Singrauli Breaking News: सेप्टिक टैंक में 4 लोगों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Singrauli Breaking News: Sensation in the area due to finding dead bodies of 4 people in a septic tank, police engaged in investigation

Singrauli Breaking News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर आई है। जहां सेप्टिक टैंक में 4 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ऐसे में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read Also: बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने मां पीतांबरा पीठ के दर्शन किये, पूरे विधि-विधान माता की पूजा-अर्चना की

दरअसल, यह पूरी घटना बरगावा थाना क्षेत्र के हिंडाल्को गेट नंबर 3 के पास हुई। जहां शनिवार को एक घर के पीछे बने सेप्टिक टैंक में 4 लोगों के शव मिले। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया। 2 मौतों की पहचान कर ली गई है। जबकि अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने और भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Exit mobile version