Singrauli News: एमपी के सिंगरौली जिले में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ 15 दिन से स्कूल में लटका है ताला!
ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाई का स्तर कैसा है इसे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के धतूरा गांव के पोखरा टोला के शासकीय प्राथमिक शाला से लगाया जा सकता है शिक्षा के मंदिर में जहां पढ़ने के लिए बच्चे स्कूल आते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक ही स्कूल से नदारद रहते हैं प्राथमिक शाला पोखरा टोला में पहली से पांचवी तक के बच्चों को खुद ही पढ़ना पड़ता है. इस स्कूल में एक शिक्षक पदस्थ है, लेकिन वह भी नदारत रहते हैं पिछले 15 दिनों से स्कूल में ताला लटका हुआ है एबीपी न्यूज़ की टीम ने ग्राउंड पर जाकर इसकी पड़ताल की
पिछले 15 दिनों से इस स्कूल में ताला बंद है. स्कूल में एक शिक्षक है जो कभी कभार स्कूल में आते हैं,ऐसे में बच्चें कैसे पढ़ेंगे सरकार यदि स्कूल नियमित संचालन नहीं कर पा रही है तो स्कूल बंद कर देना चाहिए इंद्रजीत उपाध्याय नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि स्कूल के शिक्षक बीएलओ का काम भी करते हैं,जिस वजह से स्कूल में आते ही नहीं हैं।
यहां 50 बच्चे करते हैं पढ़ाई
ग्रामीणों ने बताया कि यहां के प्राथमिक स्कूल में करीब 50 छात्र-छात्राएं अध्यन्नरत हैं लेकिन शिक्षक के न आने की वजह से आधे से अधिक छात्र छात्राएं दूसरे स्कूल का रुख कर लिया है
SDM ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज़ की टीम ने सिंगरौली के अपर कलेक्टर अरविंद झा से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी बीएलओ कार्य की जिम्मेदारी अगर मिली भी होगी तो भी स्कूल टाइमिंग के बाद ही उसे कर सकते हैं क्योंकि उसका अतरिक्त भुगतान किया जाता है।