उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने शुक्रवार को सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) -2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसमें रिक्त 383 पदों के सापेक्ष 364 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
पद के सापेक्ष उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने के कारण 19 पद खाली रह गए हैं। आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया को रिकार्ड समय दस महीने में पूरा कर दिया है। इस बार टाप टेन की लिस्ट में आठ महिलाएं हैं।
आगरा की दिव्या सिकरवार ने टाप किया है। आयोग के प्रभारी सचिव विनोद गौड़ ने बताया कि राज्य संपत्ति विभाग में व्यवस्थाधिकारी के एक पद, राज्य सम्पत्ति विभाग में व्यवस्थापक के 16 और खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में रसायनज्ञ के दो पदों के लिए उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले।
यह पद खाली रह गया है। उन्होंने बताया कि सफल घोषित अभ्यर्थी आयोग में वांछित अभिलेख जमा कर देंगे, तभी नियुक्ति की संस्तुति की जाएगी।