Vande Bharat Express: जबलपुर से भोपाल के बीच कम होगा वंदे भारत ट्रेन का किराया जानें कितनी मिलेगी छूट!

Vande Bharat Express: जबलपुर से भोपाल के बीच कम होगा वंदे भारत ट्रेन का किराया जानें कितनी मिलेगी छूट!
देशभर के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली बंदे भारत ट्रेनों का किराया कम करने का फैसला रेलवे ने पिछले दिनों लिया है. इसी कड़ी में खबर सामने आई है कि जबलपुर से भोपाल के बीच चलने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस का किराया करीब 250 रुपये कम कर दिया गया है.
Bande Bharat Express News: संस्कारधानी जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार इस रास्ते के भी भाड़े में कटौती की जा रही है. फिलहाल जबलपुर से रानी कमलापति के बीच लगने वाले किराए को दो श्रेणियों में बांटा गया है। सामान्य कोच के लिए 950 से 1050 रुपये और स्पेशल कोच के लिए 1800 से 1900 रुपये।
किराया काटा जाएगा
पिछले दिनों रेलवे द्वारा किराए में 25 फीसदी कटौती की खबर सामने आई थी. इसके बाद अब वंदे भारत एक्सप्रेस के जनरल कोच का किराया 700 से 800 रुपये और स्पेशल कोच का किराया 1350 से 1450 रुपये के बीच पहुंच जाएगा. फिलहाल जबलपुर रेल मंडल के पास कोई आदेश नहीं आया है। लेकिन आदेश आते ही किराया कम होने की संभावना है.
यात्री नहीं मिल रहे
बंदे भारत अभियान 28 जून को जबलपुर और रानी कमलापति के बीच शुरू हुआ। तब से प्रतिदिन 250 से कम यात्री ट्रेन में चढ़ते हैं।
साथी यही हाल इंदौर से रानी कमलापति के मध्य चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का भी है, टिकट के दाम अधिक होने के कारण यात्री इस ट्रेन में कम सफर कर रहे हैं, इसलिए किराया कम कर दिया गया है. यात्रियों को जल्द ही इस छूट का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.