ट्रैफिक में भी बनेगा इंदौर नंबर वन! सड़क पर गाकर नियमों की याद दिला रही हैं महिला पुलिस अफसर

स्वच्छता में नंबर वन इंदौर अब ट्रैफिक व्यवस्था में भी बना रहा है मिसाल, जब सड़क पर गूंजे फिल्मी गाने तो रुक गए सब!

साफ-सफाई में लगातार सात बार देशभर में पहला स्थान हासिल करने वाला इंदौर अब ट्रैफिक व्यवस्था को भी देश की मिसाल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। खास बात ये है कि इंदौर सिर्फ नियम नहीं बनाता, बल्कि उन्हें अपनाने और समझाने का तरीका भी कुछ हटके होता है।

जलते मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर, रीवा सीधी,मऊगंज सबसे तपता शहर

इस बार इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक बेहद रचनात्मक और दिल को छू जाने वाला तरीका अपनाया है। शहर की महिला ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सोनाली सोनी ने सड़क पर खड़े होकर बॉलीवुड के मशहूर गाने “किसी राह पर, किसी मोड़ पर…” को नया ट्विस्ट देकर गाया—“कहीं चल न देना सिग्नल तोड़कर…”।

ये पहल ना सिर्फ लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर रही है, बल्कि सोचने पर भी कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना सिर्फ मजबूरी नहीं, जिम्मेदारी है। गाने की ये खास प्रस्तुति गीता भवन चौराहे पर दी गई, जहां राहगीर और वाहन चालक दोनों ही रुककर सोनाली की मधुर आवाज़ में संदेश सुनते नजर आए।

वेतन वृद्धि में देरी पर हाईकोर्ट सख्त: लापरवाह अधिकारियों पर हो कार्रवाई

इंदौर की ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर ऐसे इनोवेटिव कैंपेन के जरिए लोगों को जागरूक करती रहती है। उनका उद्देश्य है कि जिस तरह इंदौर स्वच्छता में देश का सिरमौर बन चुका है, उसी तरह ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी देश का लीडर बने।

Exit mobile version