कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाली दोपहिया वाहन में तिरंगा यात्रा

भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाली दोपहिया वाहन में तिरंगा यात्रा

आम जनमानस से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने का आह्वान

 

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत सिहोरा में शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आमजन से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने जागृत करने दोपहिया वाहनों में सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सिहोरा पुलिस थाने से हुआ।

भारत माता की जय वंदे मातरम के उद्घोष के साथ दो पहिया वाहन में सवार पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर चल रहे थे। तिरंगा यात्रा पुराना बस स्टैंड, गौरी तिराहा आजाद चौक, झंडा बाजार, गढ़िया मोहल्ला, मझौली बाईपास, नया बस स्टैंड काल भैरव चौक, सराओगी मोहल्ला, महावीर चौक, श्री शिव मंदिर बाबा ताल, खितौला तिराहा, खितौला बस स्टैंड, रेलवे फाटक, खितौला बाजार, कृषि उपज मंडी होते हुए अपने प्रारंभिक स्थल से सिहोरा थाने में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश बघेल सिंह बघेल, एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे, तहसीलदार राकेश चौरसिया, जेलर दिलीप नायक के साथ सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, खितौला थाना जे. मसराम और गोसलपुर थाना प्रभारी एनएल सिन्हा, तीनों थानों का पुलिस बल, नगरपालिका जनपद पंचायत एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में समस्त पत्रकार और आमजन का विशेष सहयोग रहा।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button