गुजरात पोर्ट पर 22 हजार करोड़ के ड्रग्स माफिया को किसका है संरक्षण

0

गुजरात पोर्ट पर 22 हजार करोड़ के ड्रग्स माफिया को किसका है संरक्षण

क्या कटनी तक पहुंचता है मुद्रा पोर्ट का मादक पदार्थ ? – करण सिंह चौहान

कटनी/ गुजरात ड्रग्स सिंडिकेट का हब बनता जा रहा है आखिर क्या वजह है कि आडानी के मुंद्रा पोर्ट पर बार-बार ड्रग्स पकड़ी जा रही है और केंद्रीय जांच एजेंसियां मामले की तह तक नहीं पहुंच पा रही हैं कटनी जिला कांग्रेस ग्रामीण का.जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा है गुजरात पोर्ट पर 22 हजार करोड़ के ड्रग्स माफिया को किसका संरक्षण है आखिर ऐसे कौन लोग है जो इतना बड़ा व्यापार पूरे देश पर फैला रहे हैं और भारत देश की प्रवर्तन निदेशालय ई डी इन्हें पकड़ने की बजाय भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ के राजनीतिक दलों के नेताओं को अपना निशाना बना रही है भारत सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय ईडी की स्थापना उद्देश्य के विपरीत एनआईए द्वारा जांच कराए जाने पर प्रश्न चिन्ह है

अडानी समूह द्वारा नियंत्रित मुंद्रा पोर्ट पर सितंबर 2021 में 3000 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई।इसकी बाजार में कीमत 21000 करोड़ रुपये पुलिस ने बताई थी। इस साल मई में 56 किलोग्राम हेरोइन इसी पोर्ट पर मिली, जिसकी मार्केट वैल्यू 500 करोड़ रुपये है और अभी 22 जुलाई को फिर 75 किलोग्राम हेरोइन मुंद्रा बंदरगाह पर बरामद की गई, जिसकी कीमत 375 करोड़ रुपये है। ये आंकड़े अकेले मुंद्रा पोर्ट के हैं। गुजरात के अन्य इलाकों में भी मादक द्रव्य की बरामदगी जारी है।

कटनी जिला कांग्रेस ग्रामीण का.जिलाध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कटनी पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित कराते हुए अनुरोध किया है कि कटनी जिले में जिस तरीके से मादक पदार्थों ड्रग्स का विक्रय हो रहा है अगर उसकी एसआईटी से जांच कराई जाए तो निश्चित तौर पर मुंद्रा पोर्ट गुजरात से पकड़ी जा रही 22 हजार करोड़ की हेरोइन की सप्लाई चैन कटनी तक पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए कटनी पुलिस को हिम्मत जुटानी पड़ेगी।।
संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Leave A Reply

Your email address will not be published.