आइक्रीम बेचने की यह कला डिग्री धारकों के पास भी नहीं होगी, हंसी से हो जाएंगे आप लोटपोट।
प्रथम न्याय न्यूज़। आपने यह देखा और सुना जरूर होगा कि हिंदुस्तान जुगाड़ का देश है और यहां पर देसी जुगाड़ हर व्यक्ति के पास है चाहे वह व्यापक पैमाने पर हो या सूक्ष्म यदि व्यक्ति अपने उस जुगाड़ का सदुपयोग कर लेता है तो कभी न कभी इस सोशल मीडिया के जमाने में वायरल जरूर होता है ऐसे ही एक चाचा इस समय पर वायरल हो रहे हैं जिनके पास डिग्री तो कोई नहीं है परंतु जिस कला के साथ वह लोगों को लुभा रहे हैं उनके इस कला के लोग कायल हैं और लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।
जानिए कौन है यह वायरल चाचा
हालांकि अभी तक यह तो जानकारी नहीं मिल पाई है कि वायरल चाचा का नाम क्या है परंतु सोशल मीडिया में यह वायरल चाचा के नाम से मशहूर है। यह अपने तीन से चार दशक पुराने बजाज स्कूटर पर आइसक्रीम बेचने का कार्य करते हैं तथा वायरल चाचा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के खरगापुर के बताए गए जो गांव और मोहल्लों में फिर फिर कर आइसक्रीम बेचने का कार्य करते हैं जहां एक मोहल्ले में यह आइसक्रीम बेच रहे थे तो वहां पर खड़े कुछ लोगों ने उनके इस अनोखे अंदाज का वीडियो बना लिया तथा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो अब सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जमके वायरल हो रहा है। वही आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से यह भी देख सकते हैं की वायरल चाचा किस अनोखे अंदाज के साथ अपनी आइसक्रीम को बेच रहे हैं।