इंदौर ने ताइवान के 6 अलग-अलग विश्वविद्यालयों के साथ किया समझौता

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर ने ताइवान के छह अलग-अलग विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समत्व भवन भोपाल से इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि सेमी-कंडक्टर और चिप-डिजाइन क्षेत्र के सिरमौर ताइवान के साथ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधी गतिविधियों के लिए किए जा रहे एमओयू से मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और निवेशकों के लिए प्रगति के नए द्वार खुलेंगे। राज्य सरकार की हरसंभव कोशिश होगी कि ताइवान के साथ प्रदेश के संबंध प्रगाढ़ हों और शासन स्तर पर एमओयू क्रियान्वयन में कोई कठिनाई नहीं आए।

 

Exit mobile version