इस दिन जारी होगी लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त इन महिलाओं के खाते में आएंगे ₹1000!

इस दिन जारी होगी लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त इन महिलाओं के खाते में आएंगे ₹1000!

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए एक योजना की शुरुआत 5 मार्च को को की थी इस योजना का नाम है लाडली बहना योजना इस योजना।

के माध्यम से महिलाओं को हर माह ₹1000 मतलब महिलाओं को प्रति वर्ष ₹12000 दिए जाएंगे इस योजना का आवेदन 15 मार्च से शुरू होकर 20 अप्रैल तक हुआ है।

सभी महिलाओं ने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया इस योजना में सबसे ज्यादा जरूरी है बैंक की ई केवाईसी जिन महिलाओं ने ekyc नही कराया है।

उनके खाते में पैसे नहीं आएंगे आपको बता दें खाते में पैसे बीडीटी के माध्यम से आएगा ऐसे ekyc बहुत जरूरी है कई महिलाओ का ekyc नही हुआ था जिनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है जिनका आवदेन हो चुका है।

वह महिला इसी उलझन में हैं की पैसे खाते के कब आएंगे यह सवाल सभी महिलाओं के मन में है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है

कि मेरी लाडली बहने परेशान ना हों भाई 10 जून से खाते में पैसे भेजना शुरू कर देगा बहनों को परेशान होने की जरूरत नही है।

Exit mobile version