एमपी में एक्शन, बाबू समेत 12 निलंबित, 2 बर्खास्त, कईयों को नोटिस, 1 ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड
मध्य प्रदेश में सरकारी कार्यों और योजनाओं में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों-कर्मचारियों पर एक्शन का दौर जारी है।
इसी कड़ी में रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
विभाग के दो ठेकेदारों को कार्य से हटाने तथा एक ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए, वही एक को अंतिम चेतावनी दी।
वही पाटीदार बोरवेल मंदसौर को अंतिम चेतावनी दी गई। एसके इंफ्रास्ट्रक्चर दलोदा को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए गए।
सागर में गांजा तस्करी कर रहे वाहन काे पकड़ने और बिना कार्रवाई के छाेड़ने के मामले में एसपी तरुण नायक ने शाहपुर चौकी प्रभारी एसआई नीरज जैन
एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार और आरक्षक जगदीश सिंह व पुष्पेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
शिकायत मिलने के बाद एसपी ने बंडा एसडीओपी शिखा साेनी काे इस पूरे मामले की जांच साैंपी थी और फिर जांच रिपाेर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
अशोकनगर-गुना और धार में भी गिरी गाज
अशोकनगर में सहकारी समिति खेजराकलां के संस्था प्रबंधक रहते हुए किसानों की राशि का गबन करने वाले अधिकारी गया प्रसाद खरे को बहाली के 4 माह बाद फिर निलंबित कर दिया
गया है।यह कार्रवाई नए सीईओ अरस्तु प्रभाकर ने की है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय मुख्य कार्यालय गुना रहेगा। इससे पहले उन्हें किसी
संस्था का प्रभार नहीं दिया था और जिला सहकारी बैंक के अशोकनगर के नोडल कार्यालय में अटैच कर दिया।
गुना में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार की पत्नी अंजू सिकरवार द्वारा लगाए गए नामांतरण में लेट-लतीफी करना नायब तहसीलदार जयप्रकाश गौतम और रीडर को भारी पड़ गया।
गुना कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए ने मप्र सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 का उल्लंघन मानते हुए नायब तहसीलदार को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा, वहीं रीडर संदीप अकांत को निलंबित कर दिया।
धार के जेल सुधारात्मक सेवा विभाग के महानिदेशक अरविंद कुमार ने धार जिला जेल के उप जेल अधीक्षक श्यामलाल वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आरोप है कि जिला जेल धार में तलाशी करते समय प्रतिबंधित सामग्री यानी तबांकू जब्त होने पर बंदियों पर अनावश्यक बल प्रयोग किया गया।
वही जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने तत्काल प्रभाव से दो जेल प्रहरियों अब्दुल रज्जाक खान व मुकेश सोलंकी को भी निलंबित कर दिया है। प्रहरी खान को सेंट्रल जेल
इंदौर अटैच किया है जबकि सोलंकी को उप जेल सरदारपुर में अटैच करने के आदेश जारी किए हैं।
बाबू समेत 2 निलंबित, तहसीलदार शाखा अटैच
सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर सीएमओ ने बड़ी कार्रवाई की है।
सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ड्रेसर जीवनसिंह और वार्ड वाय रामस्वरुप जोशी काे निलंबित करते हुए उनके
खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।यह कार्रवाई ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर की गई है।
इससे पहले संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी कर समय सीमा में जबाव मांगा गया था, लेकिन तय समय तक किसी ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की और ना ही जवाब भेजा।
वहीं बिना अधिकृत अवकाश को लेकर बीएमओ डॉ स्मृति सिंह को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
रायसेन के उदयपुरा तहसील के तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान का रिश्वत वाला वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने बड़ी कार्रवाई की है।
वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने उदयपुरा तहसील में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ बाबू ओमप्रकाश मोंगिया को सस्पेंड कर दिया है जबकी तहसीलदार को
रायसेन निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ कर दिया गया है। चौहान की जगह पर उदयपुरा तहसील का प्रभारी तहसीलदार मोतीलाल अहिरवार को बनाया गया है।
मोतीलाल देवरी तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे। देवरी के तहसीलदार का प्रभार वहां के नायब तहसीलदार विराट अवस्थी को दिया गया।
Disclaimer यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त हुईं है