देखिए मध्य प्रदेश की टॉप खबरे, सर तन से जुदा की धमकी,सीधी जिले की उभरती गायिका, अन्य खबरे

1. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने CONGRESS राजनेताओं को अहंकार में डूबा बताया।  कहा की इनके नेता अति पिछड़ों को जातिगति सूचक गाली देते हैं। और फिर माफी  नहीं मांगते।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,शिक्षक उम्मीदवारों के लिए New update , अटका मामला, 28000 पदों पर होनी है भर्ती, जानें कब जारी होंगे नियुक्ति पत्र

इनके लिए घमंड बड़ा हो गया और समझदारी छोटी हो गई है। एल कांग्रेस का मतलब करप्शन। कमीशन. , परिवारवाद बताया। जबकि BJP का मतलब MISSION, समाज सेवा, महिला और समाज का सशक्तिकरण तथा रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति , जो कहा वो किया, जो कहेंगे वो भी करेंगे

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,अब घर बनाना होगा आसान सरिया और सीमेंट हुआ सस्ता जानें क्या है रेट! 

2. MP के छतरपुर जिले के एक रिटायर्ड एएसआई ने कानपुर करौली आश्रम (UP) के बाबा संतोष भदौरिया  ठगी के  आरोप लगाए हैं। रिटायर्ड पुलिसकर्मी का कहना है की बाबा ने मेरी और मेरे घर वालों की बीमारियां ठीक करने को कहा  था,  झांसे में आकर मैंने १ लाख 51 हजार रुपे की राशि आश्रम के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी। उसके बाद 20 मार्च को आश्रम में हवन कराया , लेकिन किसी को फायदा नहीं मिला है।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,आज छुट्टी के दिन मिली राहत पेट्रोल हुआ सस्ता जाने आपके शहर का ताज़ा रेट!

3. INDORE में विहिप के धर्म प्रसार के प्रात संयोजक संतोष शर्मा को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली। शनिवार रात तिलक नगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की है।  बीते हफ्ते हाईकोर्ट वकील पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था, उन्हें आरोपियों ने सर तन से जुदा करने की भी धमकी दी 

4. REWA में एक परिवार के तीन भाई, 1 बहन और पिता मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की रेयर बीमारी से संघर्ष कर रहे।  लाइलाज बीमारी के कारण हर दिन उनकी मांसपेशियां सिकुड़ रही , व शरीर कंकाल सा दिखने लगा । जन्म के 10 वर्ष बाद बच्चों में ये बीमारी शुरू हुई। इस बीमारी का इलाज देश में नहीं  व इलाज भी काफी महंगा है। लेकिन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीमारी से ग्रसित परिवार का इलाज कराने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,सीधी की कोकिला जिनके मधुर आवाज में रामभद्राचार्य और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी झूमे

5. सीधी जिले में रहने वाली मणिका पांडेय, सीधी जिले की बड़ी गायिका के रूप में उभर रही है। वर्ष 2022 में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समक्ष गाने का मौका मिला, अंकित शुक्ला अपनी रिपोर्ट में बताते है की वह भजन सम्राट अनूप जलोटा के समक्ष उन्हें गाने का मौका मिला, यही नहीं जगतगुरु रामभद्राचार्य को अपने भजन से रिझाया 

Exit mobile version