बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ विंध्य का अमृत-सुरोत्सव साढ़े 7 हजार बच्चों ने गाए देश भक्ति गीत

बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ सतना का अमृत-सुरोत्सव 35 स्कूलों के साढ़े 7 हजार बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीत गाकर रचा इतिहास 

सतना ने एक बार फिर इतिहास रचा है। सतना के ‘अमृत सुरोत्सव’ ने दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी है। युवा दिवस पर हुए इस अनूठे आयोजन को बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया है।

युवा दिवस के मौके पर हुआ कार्यक्रम 

स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर सतना के धवारी स्टेडियम में हुए सामूहिक गीत गायन के कार्यक्रम ‘अमृत सुरोत्सव’ ने इतिहास रचते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है। बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लंदन ने इस आयोजन को विश्व रिकॉर्ड्स की अपनी किताब में शामिल कर प्रमाण पत्र जारी किया है।

बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ रिकॉर्ड्स 

यह आयोजन यहां भारत विकास परिषद के तत्वावधान में किया गया था। बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंडिया एडिशन की टीम के सदस्य भी इस दौरान यहां उपस्थित थे। कार्यक्रम के सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद टीम ने भारत विकास परिषद की प्रेसिडेंट अनीता ताम्रकार को प्रमाण पत्र प्रदान किया। अनीता ताम्रकार सतना के मेयर योगेश ताम्रकार की धर्मपत्नी हैं।

गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार के सरकारी आयोजनों के साथ सतना में देश भक्ति के गीतों पर आधारित एक अनूठा कार्यक्रम भी हुआ था। शहर के धवारी स्टेडियम में 35 स्कूलों के साढ़े 7 हजार बच्चों ने सामूहिक रूप से देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों का गायन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया था। इस आयोजन की तैयारी भारत विकास परिषद के तत्वावधान में कई दिनों तक चली थी।

Exit mobile version