मुफ्तखोरों ने सामान के पैसे मांगने पर दुकानदार की जमकर कर दी पिटाई

Crime News : शहडोल शहर में अपराधियों से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है।  बीच सड़क पर भीड़भाड़ इलाके में कुछ युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। जब मौके पर मीडियाकर्मी पहुंचे और हस्तक्षेप करने लगे तो गोल्डी और उसके दोस्तों ने उससे भी अभद्रता की।  यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढार रोड स्थित ध्रुव बार की है।  मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि जय सोनी पुलिस लाइन निवासी ध्रुव बार की किराना दुकान है।

मुफ्तखोरों ने दुकानदार की कर दी पिटाई

यह भी बताया जहां गोल्डी दुबे और उसके दोस्त आए और कुछ सामान ले गए। जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो जय ने पैसा मांगा तो गोल्डी और उसके साथियों ने उसे दुकान से बाहर खींचकर जमकर पिटाई कर दी।  आसपास खड़े लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जय सोनी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version