रीवा संभाग में कल भी हो सकती है बारिश और चल सकती है तेज हवाएं।

रीवा संभाग में कल भी हो सकती है बारिश और चल सकती है तेज हवाएं। मौसम विभाग ने कल के मौसम को लेकर रीवा संभाग ,तथा अन्य संभाग को येलो लिस्ट में रखा , कल 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज हवाएं चल सकती है , वहीं कहीं कहीं बिजली की गरज भी हो सकती है वही हल्की बारिश के भी आसार नजर आ रहे , मौसम विभाग अगले 24 घंटे मौसम में परिवर्तन का रिकॉर्ड दर्ज किया जिसमें रीवा संभाग, जबलपुर संभाग, नर्मदापुरम अन्य संभाग अंकित है। मौसम परिवर्तन होने की वजह से लोग अंदाजा लगा रहे कि  मानसून प्रारंभ हो सकता है,पर ऐसा कुछ कहा नहीं जा सकता , 

▪️24 मई
Exit mobile version