जानकारी के मुताबिक लाडली बहना योजना बीच मझधार में फंस गई है लाड़ली बहना योजना में जिन हाथों में ई केवायसी का जिम्मा है, वही फिलहाल काम करने को तैयार नहीं हैं।
आंगनबाड़ी स्टाफ से लेकर सुपरवाइजर, परियाेजना अधिकारी, सीडीपीओ, तहसीलदार, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव हड़ताल मोड में हैं।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण पटवारी सहित राजस्व अमले को शनिवार से फसलों के नुकसान का सर्वे करना है। ऐसे में अब किस स्टाफ से काम कराया जाए, फिलहाल प्रशासन के सामने यह मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दी खुशखबरी पीएम किसान की 14वी किस्त में अब आएंगे! ₹4000 हर महीने
वहीं ग्रामीण क्षेत्र मेंजानकारी के मुताबिक ओलावृष्टि के कारण पटवारी सहित राजस्व अमले को शनिवार से फसलों के नुकसान का सर्वे करना है।
ऐसे में अब किस स्टाफ से काम कराया जाए, फिलहाल प्रशासन के सामने यह मुश्किल है। ग्राम रोजगार सहायक शनिवार से वापस आ सकते हैं
लेकिन यह तय नहीं है। निजी आपरेटरों और वालेंटियरों से थोड़ा बहुत काम योजना के केवायसी का कराया जा रहा है।
प्रदेशभर में आंगनबाड़ी स्टाफ, सुपरवाइजर, सीडीपीओ व परियोजना अधिकारी अपने वेतनमान व एरियर की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।
इसे भी पढें: फ्री मोबाइल योजना 2023 इन महिलाओं को मिलेगा लाभ चेक करें पूरी अपडेट!
आंगनबाड़ियों में भी सहयोगिनी के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार बांटा जा रहा है, स्टाफ पूरी तरह से हड़ताल पर है। इसके अलावा ग्राम रोजगार सहायक अवकाश पर चले गए थे
और हड़ताल के मोड में आ रहे हैं। शनिवार को वे वापस नहीं आए तो परेशानी होगी। आधार केवायसी ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिव की आइडी से होना है।