सांई कान्वेन्ट स्कूल रेहगुन ने जिले मे लहराया परचम

बड़वानी जिले के समीप ग्राम रेहगुन मे प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी रिकार्ड एक साथ 25 विद्यार्थियों का एक साथ चयन जवाहरलाल नवोदय विद्यालय ऒझर मे दिया। यह कारनाम करना, रेहगुन जेसे छोटे से गाँव के लिए गौरव की बात है। जिसमे विद्यालय के संचालक संस्था प्रमुख कैलाश जी परमार का विशेष योगदान है। उनमे बच्चो के चयन हेतु युद्ध स्तर का जुनून सवार है। जिसका परिणाम एक साथ 25 विद्यार्थियों का चयन होना है। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ कार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथियों का भी श्री फल व शाल फेट कर उन्हें भी सम्मानित किया गया । तथा कार्यक्रम के अंत मे सभी पधारे अतिथि, पालको व बच्चों को भोजन करवाया। इस दौरान कार्यक्रम मे केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य बलवंत सिंह पटेल, बड़वानी एसआई सुनील जी, डीपीसी कार्यालय बडवानी से एपीसी सुनील महाले जी ,बड़वानी बीआरसी श्री दिनेश खरते, सीरवी समाज के अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी, सीरवी समाज के पूर्व अध्यक्ष कालूराम जी लछेटा, देवलालीकर विलीन सर, ग्राम पंचायत रेहगुन के नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि काली जैन व समस्त स्कूल स्टाफ जितेन्द्र भण्डोले सहित उपस्थित रहा। साईं कान्वेंट स्कूल रेहगुन के संचालक श्री कैलाश परमार ने कार्यक्रम के अंत मे आभार व्यक्त किया तथा संचालन जितेन्द्र लच्छेटा जी ने किया ।

Exit mobile version