3 तीर्थ और 1 पर्यटल स्थल के साथ मऊगंज बनेगा MP का 53वा जिला, जाने

मऊगंज के इतिहास का  4 मार्च का दिन जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज जिला की घोषणा की थी वह दिन मऊगंज के इतिहास का सुनहरा दिन रहा,

इसे भी पढ़ें Click Hear: मध्यप्रदेश में फिर हुआ ताबड़तोड़ तबादला किसको कौनसी मिली ज़िम्मेदारी देखें पूरी लिस्ट!

आने वाले कई वर्षो तक उस तारीख को याद किया जाएगा, मऊगंज तीन तहसील और एक उप तहसील के साथ मध्य प्रदेश का 53 वा जिला बनेगा जिसमें 2 विधानसभाएं होगी मऊगंज और देवतालाब,  मऊगंज जिला को लेकर अधिसूचना भी जारी हो चुकी है

आगामी 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर तिरंगा फहराया जाएगा। मऊगंज के एक तरफ उत्तर प्रदेश की सीमा तथा दूसरी तरफ सीधी जिले की सीमा और तीसरी तरफ रीवा जिले की सीमा से जुड़ा रहेगा ।उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और  प्रयागराज

जिले की सीमा से लगेगा, इधर सीधी जिला और रीवा जिला की सीमाएं जुड़ेगी , जिला मऊगंज 1070 गांव को मिलाकर एक जिला बनाया जाएगा तो आइए जानते हैं मऊगंज में क्या कुछ खास इस जिले को बनाएगा

इसे भी पढ़ें Click Hear: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी ने रच दिया इतिहास, पढ़ाई कर बनी डिप्टी कलेक्टर

क्या है वह 3 तीर्थ 

जैसा कि आप सब जानते हैं मऊगंज में 3 तीर्थ स्थल मौजूद होंगे ,जिसमे देवतालाब,अष्टभुजी और हाटेश्वर नाथ धाम सम्मलित है, देवतालाब भगवान भोलेनाथ की प्राचीनतम नगरी है ,

देवतालाब धाम प्रथम न्याय न्यूज

जो सैकड़ों वर्षों से रीवा जिले में आती थी पर वही अब मऊगंज जिला बनने के बाद भगवान शंभू की यह धरती अब मऊगंज में हो गई है, जिसके बाद अब नईगढ़ी स्थित माता अष्टभुजी स्थल जहां मां देवी के दर्शन के लिए लाखों भक्तों की भीड़ नवरात्रि और अन्य त्योहारों में पहुंचते हैं

माता अष्टभुजी का ये स्थल अब मऊगंज जिले में सम्मिलित हो जाएगा, इस धाम में कई वर्षों से लगातार मेले का आयोजन भी होता रहा है , इससे पहले रीवा जिले में ये धाम आता रहा, 

Hateshwar nath hata hanumana

हनुमना तहसील के अंतर्गत ग्राम हाटा में हाटेश्वरनाथ धाम मौजूद है, जहां का पौष में लगने वाला मेला अपने आप में प्रसिद्ध है, भगवान शिव के ये नगरी अब रीवा जिले से अलग हो कर मऊगंज जिले में सम्मिलित हो जायेगी,

मऊगंज का पर्यटल स्थल,
बहुती जलप्रपात यह वाटरफॉल मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल में से एक है ,इसकी गहराई लगभग 170 मीटर है। बहुती  वाटरफॉल अपने सुंदरता से जाना जाता है

बहुती जलप्रपात प्रथम न्याय न्यूज

यहां की प्रकृति अन्य जिले व प्रदेश वासियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है अब यह वाटरफॉल रीवा जिले से अलग होकर मऊगंज की शान बनेगा मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल बहुती वाटरफॉल अब मऊगंज जिले के नाम से जाना जाएगा,

Exit mobile version