पनीर खाने से परिवार के 6 लोग बीमार, जांच में जुटा खाद्य विभाग

Food Poisoning : मुरैना के कैलारस क्षेत्र में एक हारें कर दें वाला मामला सामने आया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें की अशोक गली के रहने वाले महेश शर्मा के घर रविवार को पनीर बना। और उसे पूरा परिवार अच्छे से खाया और खाने के बाद आधे दर्जन लोग बीमार पड़ गए।

उसके बाद परिवार के महेश शर्मा सहित गुड्डी उम्र 50 साल, गौरी शर्मा उम्र पांच साल, नंदनी शर्मा उम्र तीन साल, विकास शर्मा उम्र 3 साल व निक्की शर्मा उम्र 24 साल को उल्टी और चक्कर आना शुरू हो गया। उन्होंने यह पनीर पहाड़गढ़ राेड पर संचालित एक दुकान से खरीदकर लाया था।

रात जैसे तैसे कटी, लेकिन सुबह होते ही पूरा परिवार कैलारस अस्पताल पहुंच गया, जहां डाॅक्टरों ने उनका इलाज किया। पनीर से Food Poisoning की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाम को मिष्ठान भंडार गिर्राज मिष्ठान भंडार पर सैंपल लेने की कार्रवाई करने के लिए पहुंच गए।

Exit mobile version