इंदौर में ‘सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ’ अभियान का हुआ शुभारंभ

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन 2 के तहत देशभर में 1 जुलाई से 31 अगस्त तक सफाई अपनाओ – बीमारी भगाओ अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसी कड़ी में नगर निगम इंदौर द्वारा लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में स्वच्छता अपनाओ – बीमारी भगाओ अभियान का शुभारम्भ किया गया।

इस अभियान के माध्यम से, वर्षाकाल के दौरान फैलने वाले संक्रामक बीमारियों का रोकथाम किस प्रकार किया जा सकता है? क्या-क्या सावधानी बरतनी आवश्यक है?  इसके लिये नागरिको को जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई साथ ही स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिला सफाई मित्र, आशा कार्यकर्ता व शिक्षको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सफाई अपनाओ, बीमार भगाओ- (SABB) अभियान जल-जनित और वेक्टर-जनित बीमारियों को रोकने के लिए स्टॉप डायरिया अभियान के अनुरूप चलाया जाना है।

अभियान के तहत शहरी स्थानों के लिए विशेष स्वच्छता अभियान, कचरे का संग्रहण एवं परिवहन, सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई, बच्चों के लिए स्वच्छता और स्वच्छता सुविधाओं पर ध्यान, पानी की गुणवत्ता का पर्याप्त नमूनाकरण, सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति और जल कार्यों का रखरखाव, उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान करने के लिए त्वरित मूल्यांकन, आईईसी और घर-घर जाकर लामबंदी की योजना बनाना, पीपीटी-प्रोटेक्ट प्रिवेंट ट्रीट रणनीति को अपनाना, प्रभाव का समन्वय और निगरानी अभियान में शामिल है।

Exit mobile version